अल्मोड़ा। थल सेना के 17वें चीफ ऑफ आमी स्टाफ जनरल बिपिन चंद्र जोशी की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की ओर से लीग कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने जनरल जोशी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
सेवानिवृत बिग्रेडियर केसी जोशी ने युवाओं से जनरल जोशी से प्रेरणा लेने का आह्वा न किया। वक्ताओं का यह भी कहना था कि ईसीएचएस में पर्याप्त दवाईयां नहीं है। जिससे कई बार पूर्व सैनिकों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है। बाजार से दवा खरीदने पर क्लेम करने के बावजूद पूर्व सैनिकों को भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास भवन शहर से काफी दूर है। यहां आने जाने के लिए आसानी से वाहन नहीं मिलते हैं। जिस कारण आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अध्यक्षता पूर्व सुबेदार मोहन सिंह बिष्ट ने की। वहां पर सेवानिवृत्त कैप्टन आरसी पंत, जीवन नाथ वर्मा, आनंद सिंह बिष्ट, एनसी जोशी, आशीष वर्मा, दिनेश तिवारी, पीसी ऐरी, एसएस अल्मियां आदि थे।