बागेश्वर-कांडा क्षेत्र की 11 केवी लाइन पर रविवार शाम बिजली गिर गई। इससे मेन लाइन में लगे इंसुलेटर फुंक गए। इस कारण कमस्यार घाटी के 28 गांवों की बिजली गुल हो गई। इन गांवों के लोगों ने बगैर बिजली के रात काटी।
कपकोट के लीती, गोगिना क्षेत्र में भी आए दिन बिजली व्यवस्था भंग हो रही है। इससे लोगों में रोष है। इधर रविवार शाम करीब छह बजे दाणोथल में बिजली की 11 केवी लाइन में जोरदार धमाका हुआ।