Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 11:28 am IST


भाजपा का एक साल पूरा होने पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक साल पूर्ण होने पर कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है. ब्लॉक मुख्यालय कीर्तिनगर में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को चेक बांटे गए. साथ ही लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. देवप्रयाग विधानसभा सीट के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शिविर में लोगों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है.इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं से गांवों को जोड़ा जा रहा है. इससे गांव में चौमुखी विकास के रास्ते खुल रहे हैं. साथ ही सरकार के एक साल को उपलब्धि भरा बताया.