Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 6:30 pm IST


जनता दर्शन कार्यक्रम में 10 शिकायतों का निस्तारण


डीएम इवा श्रीवास्तव ने प्रत्येक सोमवार लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में 10 शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करना सुनिश्चित करें।कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत के माध्यम से इन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम खाण्ड विडकोट कण्डीसौड़ ने मुख्य मोटर मार्ग चंबा-धरासू चौड़ीकरण से खतरे की जद में आये अपने मकान के नीचे सुरक्षा दीवार लगाने, प्रेम सिंह ग्राम डौर नरेन्द्रनगर ने एनएच 94 ऋषिकेश से गंगोत्री राजमार्ग के कारण बगीचे को हो हुई क्षति का संबंधित कंपनी से मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया। ढुंगीधार निवासी कल्पना पाण्डे ने पड़ोसी के बार-बार परेशान किये जाने की शिकायत कर अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की, मोला ओखलाखाल निवासी भगवान सिंह ने विस्थापित क्षेत्र श्यामपुर पशुलोक में काफी समय से आधा अधूरा भवन निर्माण कार्य को करने की अनुमति चाही, ग्राम प्रधान गढ़ सिनवालगांव की गीता देवी ने ग्राम पंचायत गढ़ सिनवालगांव (भदूरा) के अनुसूचित जाति के परिवारों के गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाने तथा ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। चाका गजा निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने समय-समय पर स्कूलों में व्यवस्था पर किये गये शिक्षण कार्य का वेतन दिलवाने की मांग की गई। नकोट निवासी वीरेन्द्र सिंह मखलोगा ने मकान मरम्मत के लिए अपने खेतों में चीड़ के पेड़ों को कटवाने की अनुमति चाही, ग्राम प्रधान पयाल गांव की अंजली सजवाण के माध्यम से ग्रामवासियों ने कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित ग्राम पयालगांव के कास्तकारों के भवनों के भुगतान की मांग की गई। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, ईई दिनेश मोहन गुप्ता, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, ईई सतीश नौटियाल, ईई अर्जुन प्रताप सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे।