Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 1:19 pm IST


कार्यबहिष्कार स्थगित कर लौटे एनएचएम कर्मी पर बांह में काली पट्टी बांध विरोध जारी


अल्मोड़ा-पांच दिनी होम आइसोलेशन (कार्य बहिष्कार) के बाद मंगलवार को छठे दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सभी 250 कर्मचारी कार्य पर लौट गए। हालांकि अब भी कार्मिक बांह पर काली पट्टी बांध सांकेतिक रूप से विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिल गया है लेकिन जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती उन्होंने बांह में काली पट्टी बांध विरोध जताने का निर्णय लिया है।