पिथौरागढ़ : शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई ने पिथौरागढ़ परिसर में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि कैंपस के नाम पर गरीब विद्यार्थियों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि अगर शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली गई तो आंदोलन किया जाएगा।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ कल्पासी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पिथौरागढ़ परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी कर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि कैंपस के नाम पर शुल्क वृद्धि कर छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। यह उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के साथ अन्याय है। कल्पासी ने कहा कि धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट आदि दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थी शुल्क वृद्धि से परेशान हैं।बजट सीमित होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उन पर मानसिक दबाव भी पड़ रहा है।