Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 4:44 pm IST


विधायक उमेश कुमार का बड़ा बयान, बोले- त्रिवेंद्र दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे तो लगा लूंगा गले, कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं


 राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद जगजाहिर है. प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अक्सर इन दोनों के विवादों की चर्चा होती रहती है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विवाद पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बड़ी बात कही है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मेरे मन में कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कभी द्वेष नहीं था. उमेश कुमार ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अगर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाएंगे तो वे भी दोस्ती करने से कोई गुरेज नहीं करेंगे. . उमेश कुमार के बयान के बाद तो यही लगता है कि अब उमेश शर्मा भी नहीं चाहते कि इस मामले को आगे और बढ़ाया जाए. वह चाहते हैं कि अगर यह राजनीतिक दुश्मनी दोस्ती में बदलती है तो वह इसके लिए राजी हैं.