Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 4:28 pm IST


पत्थरखौल में स्थापित होगा वन निर्वाण।


टिहरी गढ़वाल के भद्रीगाड़ रेंज के पत्थरखौल  में मसूरी वन विभाग कोरोना में शहीद हुए  वारियर्स की स्मृति में “निर्वाण वन” स्थापित करने जा रहा है।हरेला पर्व का शुभारम्भ करते हुए भद्रीगाड़ रेंज की क्षेत्राधिकारी माधवी कीर्ति ने बताया कि पिछले दो वर्षों में करोना महामारी में देश में कई योद्धा शहीद हो गये। इसलिये उनकी स्मृति में पत्थरखौल मे निर्वाण वन स्थापित करने की कोशिश हमारे द्वारा की जा रही है।


हरेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि मसूरी वन प्रभाग का यह अभिनव प्रयास है। और इस प्रयास में स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक है। 
पौधारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट, रेंजर अधिकारी माधवी कीर्ति, हर्षित नौटियाल, सूप्पा सिंह पंवार ,दीपेन्द्र बिष्ट सरदार तोमर, सुरेश बिजलवान समेंत वन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे।
टिहरी नैनबाग(शिवांशकुंवर)