Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Sep 2022 11:00 am IST

नेशनल

थाईलैंड में नौकरी के बहाने बुलाकर पहुंचा दिया म्यांमार, ऑनलाइन ठगी की जॉब न करने पर देते हैं यातनाएं



नौकरी की तलाश में युवा अब भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकने के साथ-साथ विदेशों की तरफ भी रूख करने लगे हैं। 

थाईलैंड में काम की तलाश में गए युवा ऐसी जगह फंस गए हैं, जहां का मंजर दिल दहलाने वाला है। गाजियाबाद के आशीष, चेन्नई के मधुसूदन और मुंबई के सुकुमार तीनों सोशल मीडिया पर नौकरी का ऑफर पाकर थाईलैंड गए, लेकिन उन्हें धोखे से म्यांमार पहुंचा दिया गया। वहां जब उनसे ऑनलाइन फ्रॉड का काम करने को कहा गया और न करने पर फिरौती लेकर रिहा किया गया। आशीष तो फिरौती देकर किसी तरह छूट गए, माधवन और सुकुमार अब भी यातनाएं झेल रहे हैं। 

आशीष ने बताया, जुलाई में फेसबुक पर थाईलैंड में एक जॉब का ऑफर देखा और पोस्ट पर कमेंट करके नौकरी में रुचि दिखाई। कंपनी ने एयर टिकट भेजा और 22 जुलाई, 2022 को आशीष ने दिल्ली से बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ ली। बैंकॉक से कार के जरिये धोखे से मोई नदी पार कराकर म्यांमार के म्यावाड़ी गांव में पहुंचा दिया गया।

वहां पर ऑनलाइन फ्रॉड करने की 15 घंटे काम की शिफ्ट दी गई। जब आशीष ने मना किया तो टॉर्चर किया जाने लगा। जिसके बाद, घरवालों ने 3 लाख 60 हजार रुपये की फिरौती देकर उसे छुड़ाया।