Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 7:25 am IST


उत्तराखंड: होली में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे एकत्र


उत्तराखंड में होली सहित अन्य त्योहारों के आयोजनों में अधिकतम सौ लोग ही एक जगह एकत्र होने वाले है। शुक्रवार को शासन की ओर से जारी विस्तृत दिशा-निर्देश में लोगों को पानी वाली होली से यथासंभव बचने की सलाह भी दी है।


होली और आने वाले अन्य पर्वों में लोगों को अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी के नियम और मास्क का प्रयोग करने को कहा है। इसके साथ ही होली में गीले रंगों से परहेज करने को कहा गया है और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग, तेज संगीत और लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग न करने को कहा है।