जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौंर जारी है। बीती रात कपकोट क्षेत्र में बारिश हुई। इसके कारण सात सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। सरयू का जलस्तर बढ़ने से पेयजल व्यवस्था भी चरमराने लगी है। शनिवार को आसमान में बाछल छाए रहे और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।
ढालन-खुनौली-मजवे किमी पांच में पेड़ गिर जाने के कारण बंद हो गया है। कमेड़ीदेवी-भैसूड़ी मोटर मार्ग किमी 19 में बंद है। कंधार-सिरमोली-लोहागड़ी सड़क गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण किमी एक और दो में यातायात के लिए बंद हो गई है। इसके अलावा बालीघाट-दफौट-चौंरा-भैंरू मोटर मार्ग किमी दो में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है।