चम्पावत: एमके तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ पर आस्था के नाम पर ऋषेश्वर मंदिर में अपना कब्जा करने और सोशल मिडिया में अभद्र टिप्पणी कर श्रद्धालुओं के विश्वास को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इसी कारण देवडांगर समिति ने अनशन के माध्यम से एमके तिवारी को हटाने की मांग की है। हालाकि समिति ने सोमवार को अपना क्रमिक अनशन थोड़े वक्त के लिए स्थगित किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा और एमके तिवारी को हटाने की अपनी मांग पर शीघ्र कोई फैसला लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि एमके तिवारी को मंदिर से हटाने की मांग की लड़ाई अंतिम समय तक जारी रहेगी।