Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 1:50 pm IST


दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार


नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली नेपाली मूल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में नाबालिग की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।नगर में किराए पर रहने वाली नेपाली मूल की महिला ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी। उसने बताया था कि उसके पड़ोस में ही किराए पर रहने वाले रामबहादुर शाही निवासी कमल बाजार आंचल सेती जिला आछम नेपाल उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने उसे इस घटना की जानकारी दी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी रामबहादुर शाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मंगलवार को आरोपी रामबहादुर को आर्मी फायरिंग बट करबला के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।