टिहरी-थौलधार ब्लॉक के अंधियारी मय चापड़ा गांव में विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वाले तीन अधिकारियों समेत पूर्व प्रधान से तीन लाख सात हजार 820 रुपये की वसूली की जाएगी। डीडीओ ने डीपीआरओ को तत्काल चारों लोगों से सरकारी धन वसूलने के निर्देश दिए। अंधियारी मय चापड़ा गांव में वर्ष 2014- 19 के बीच में राज्य वित्त और मनरेगा में हुए कार्यों में गड़बड़ियां हुई थी, जितने का काम नहीं हुआ, इससे ज्यादा भुगतान कर दिया गया था। गांव के पूर्व प्रधान इंद्रमणी सेमवाल ने सवाल उठाते हुए डीएम, सीडीओ से जांच की मांग की थी, लेकिन तत्कालीन प्रधान के दबाव के चलते जांच का खुलासा नहीं हो पाया था। नवंबर 2019 में नए प्रधान चुने जाने के बाद शिकायतकर्ता ने फिर से अधिकारियों से जांच की गुहार लगाई। इसके बाद अब विकास कार्यों में गड़बड़ी करने वाले चार लोग दोषी पाए गए।