सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा एक बार फिर अपने रिश्तें को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, एक बार फिर चारु और राजीव के बीच दूरियां आ गई है।
दरअसल, बीते दिनों दोनों के जल्द तलाक लेने की भी खबर सामने आ गई थी, हालांकि इस कपल ने कुछ दिनों पहले ही ये ऐलान किया कि वो तलाक नहीं लेंगे। वहीं, इस ऐलान के बाद भी राजीव और चारु दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूजे को अनफॉलो तक कर दिया है। यहीं नहीं दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरी की तस्वीरें भी डिलीट कर दिया है।
वहीं, चारु असोपा और राजीव सेन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि, चारु आखिरकार अच्छे के लिए रिश्ते से बाहर निकलने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, वे एक साथ आए और अपनी शादी को दूसरा मौका दिया, लेकिन दोनों के बीच मतभेद कभी खत्म न होने वाले लगते हैं। अब दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश ही नहीं दिख रही है।’