DevBhoomi Insider Desk • Tue, 25 Jan 2022 7:30 pm IST
राजनीति
टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए भावुक, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जो दूसरी लिस्ट जारी है कि उसने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जिन दावदारों का टिकट कटा है, उन्होंने पार्टी से बागवत कर दी है. इसी में एक नाम है लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल. कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की वजह संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है, जिसके बाद भावुक होते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने 24 जनवरी देर शाम को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है, जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल भड़क गए है और हरीश चंद्र दुर्गापाल को टिकट देने की मांग करने लगे है. 25 जनवरी को पूरा दिन हंगामा हुआ है. आखिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया.