उत्तरकाशी : मनेरा खेल स्टेडियम में आयोजित भागीरथी क्रिकेट विभागीय टूर्नामेंट की द्वितीय ट्रॉफी में स्वास्थ्य विभाग की टीम चैंपियन रही। विकास भवन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 72 रन से विकास भवन को मात दी।मनेरा स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 144 रन बनाए। जवाब में विकास भवन की टीम महज 72 रन के मामूली स्कोर पर ही सिमट गई।जिला क्रीड़ाधिकारी बबीता बिष्ट तथा सभासद महावीर चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर राकेश चौधरी, शेषनाथ शर्मा, दिनेश, सोनू प्रकाश आदि उपस्थित रहे।