Read in App


• Fri, 17 May 2024 11:08 am IST

राजनीति

कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सरकार को घेरा


देहरादूनः चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं. लेकिन यात्रा के शुरुआती दौर में ही 11 लोगों की मौत आम लोगों के साथ ही राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गई है. मामले पर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल भी उठाए हैं. वहीं एक पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे की भी कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है.कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, अगर कोई यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल करता है तो सरकार उन पर मुकदमा दर्ज कर देती है. सरकार को उत्तराखंड के चारों धामों की कोई सुध नहीं है. ऐसे में अगर सरकार को मुकदमा दर्ज करना है तो पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए.धस्माना ने कहा, सनातनियों की सबसे बड़ी यात्रा का आदिकाल से ही महत्व रहा है. गंगोत्री और यमुनोत्री से बहने वाली गंगा और यमुना को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र नदियों के रूप में जाना जाता है. इसी तरह भगवान शंकर का साक्षात विराजमान स्थल केदारनाथ और भगवान विष्णू का साक्षात विराजमान स्थल बदरीनाथ है. दूसरी तरफ केंद्र और राज्य में सनातन धर्म का ठेका लेने वाली पार्टी की सरकार है. उसके बावजूद चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर लगातार प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं.