Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 11:00 pm IST

नेशनल

मध्य प्रदेश : कूनो नेशनल पार्क से भागा ओबान चीता किया गया रेस्क्यू, आशा का अभी भी पता नहीं...


मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा ओबान चीता करीब छह दिन के बाद पकड़ लिया गया है। 

दरअसल, कूनो नेशनल पार्क से भागे ओबान को रिहायशी इलाके में देखा गया था। जिसके बाद गुरुवार शाम को ही साउथ अफ्रीका से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ा और अब टीम ओबान को लेकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क गई है। वहीं आशा मादा चीता वापस नहीं आई है।

इधर, ओबान के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल छह दिन पहले ओबान नामक नर चीता कूनो नेशनल पार्क से भाग गया था, जो पिछले तीन दिन से शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से लगे रिहायशी इलाके में घूम रहा था।