Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Feb 2025 4:33 pm IST


पुलिस ने स्मेक के साथ युवक को गिरफ्तार किया


बनबसा: पुलिस ने 3.68 ग्राम अवैध समैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया l पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पवन कुमार निवासी चन्दनी बनबसा को 3.68 ग्राम अवैध समैक के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह यह समैक पीने का आदी है वह नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक ख़रीद कर लाता है और उसे ऊँचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है l पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण,एसआई दिलबर सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश उप्रेती, शैलेंद्र सिंह,विजय शंकर शामिल थे।