करण जौहर 25 मई को 50 साल के हो गए और उन्होंने
अपना जन्मदिन बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ मनाया। बर्थडे बैश मुंबई के यशराज
फिल्म्स स्टूडियो में रखा गया था। पार्टी में शामिल होने वालों में सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय
बच्चन, विजय देवरकोंडा, अनुष्का शर्मा, गौरी खान और
अनन्या पांडे शामिल थे। लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिसने चुराई वो थे लवबर्ड्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी।
गौरतलब है कि भले ही सिद्धार्थ और
कियारा एक साथ पार्टी में नहीं पहुंचे थे, लेकिन दोनों को एक ही कार में
कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते हुए देखा गया। एक फैन की ओर से शेयर की गई तस्वीर
में सिद्धार्थ और कियारा बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ
मल्होत्रा, कियारा से मिलने उनके सेट पर पहुंचे थे। उन्होंने कियारा की वैनिटी में
उनसे मुलाकात की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
#sidkiara exit together... ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️@SidMalhotra @advani_kiara pic.twitter.com/OpBsrR0Wji
— dipanshu gupta (@dipansh01801275) May 26, 2022