देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड को एक और कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने हरियाणा के रोहतक में दबिश देकर एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसपर लूट, चोरी, पुलिस अभिरक्षा से फरार समेत दो दर्जन से अधिक मामले अलग अलग जिलों में दर्ज है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले साल के सितंबर माह में ये अपराधी हरिद्वार के सिडकुल छेत्र से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसपर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इस अपराधी को रात्रि में गाॅव बनियाली थाना कलानौर रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि 22-09-2020 को उक्त अपराधी निपुल उर्फ छोटे पुत्र माॅगे राम पुलिस अभिरक्षा उत्तराखण्ड से फरार होकर हरियाण के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था। जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके। यह अपराधी जनपद हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्व लूट व चोरी आदि के दो दर्जन करीब मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत है। उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आई0जी0 गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था।