Read in App


• Fri, 21 May 2021 4:22 pm IST


मसूरी: नगर पालिका द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया


मसूरी- नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नगरपालिका प्रांगण में पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के सहयोग से 150 लोगों को राशन वितरित की गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वह लगातार मसूरी की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों की परेशानियों से अवगत हो रहे हैं और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना के कहर से लोग त्रस्त हैं और ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार लोग सामने आ रहे हैं उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का काम किया जा रहा है और राधिका सभासदों के माध्यम से घर-घर जाकर सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए जा रहे हैं साथ ही पूरे शहर में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सभासद गीता कुमाई ने बताया कि नगरपालिका के प्रयासों से क्षेत्र में लगातार घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है और हर वार्ड में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।