पिथौरागढ़-राज्य कर विभाग हल्द्वानी और रुड़की से हटाए गए 65 कर्मियों को दोबारा सेवा बहाली की मांग के लिए उपनल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन बसेड़ा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यालयों में तैनात कर्मियों ने बांहों पर काला फीता बांधकर विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के 10 से 12 वर्षों से कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे कर्मियों की सेवा अचानक समाप्त करना निंदनीय है। कहा कि आठ से 17 अप्रैल तक दो घंटे कार्यबहिष्कार कर 10 हजार मांगपत्र जनप्रतिनिधियों को भेजे जाएंगे।