Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 12:56 pm IST

खेल

यह दो टीम जीत सकती है T20 WC-शेन वॉर्न


भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ही लगातार दो प्रैक्टिस मैच जीतकर विरोधी टीमों के खेमे में खलबली मचा दी है। भारत ने पहले वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड को और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी है। अभ्यास मैचों में मिली शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर भी भारत को इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बाद अब उनके ही पूर्व टीम साथी शेन वॉर्न ने भी भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना है। वॉर्न ने साथ ही भारत के अलावा इंग्लैंड को भी चैंपियन बनने का फेवरेट बताया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कहा है कि कंगारूओं को कम करके नहीं आंकना चाहिए। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे और पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।