लोहाघाट (चंपावत)। पंचेश्वर और बाराकोट टैक्सी स्टैंड में एनएच पर सड़क किनारे नाली न होने और स्क्रबर बंद होने से बरसात का पानी सड़क पर बह रहा है। पानी की निकासी न होने से टैक्सी स्टैंड में पानी भर रहा है जिससे वाहन चालकों, राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं। वाहन चालक उमेश कालाकोटी, दीवान सिंह, प्रकाश सिंह, नवीन ओली, महेश चंद्र, अमर सिंह, संजय कुमार, रमेश चंद्र आदि ने शीघ्र नालियों का निर्माण न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि बाराकोट टैक्सी स्टैंड से स्टेशन बाजार तक चार स्क्रबर बंद पड़े हुए हैं। कई स्थानों पर नालियों के ऊपर रखे पटाल क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने एनएच विभाग से ठीक करने की मांग की है। वहीं एनएच के ईई सुनील कुमार ने बताया कि पालिकाध्यक्ष के बताने के बाद कुछ स्क्रबर को खोल दिया है। लगातार हो रही बरसात से कार्य कराने में दिक्कत हो रही है।