Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 3:30 pm IST

मनोरंजन

सुराराई पोटरु के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर सूर्या: 'मैं इसे अपने बच्चों और प्यार करने वाले परिवार को समर्पित करता हूं'


तमिल सुपरस्टार सूर्या ने शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी फिल्म 'सूरराई पोट्रु' की बड़ी जीत के लिए अपने परिवार फैंस और सहयोगियों को प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया है।

तमिल फिल्म 'सूररई पोट्रु' ने 22 जुलाई को घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्वश्रेष्ठ फीचर, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इस फिल्म ने शालिनी उषा नायर और निर्देशक सुधा कोंगारा के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ पटकथा का भी खिताब जीता। साथ ही सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर) के लिए जीवी प्रकाश को भी सम्मान मिला।

सूर्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर किया और फैंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "हम तक पहुंचे और अब तक हमारे जीवन को समृद्ध बनाने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद... हम सोरारई पोट्रु के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से खुश हैं। महामारी के दौरान सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई हमारी फिल्म के लिए जबरदस्त स्वागत ने हमारी आंखों को खुशी से भर दिया है। सोरारई पोट्रु के लिए इस राष्ट्रीय मान्यता पर हमारी खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि ये सुधा कोंगारा की कैप्टन गोपीनाथ की कहानी की कई वर्षों की कड़ी मेहनत और रचनात्मक दृष्टि का प्रमाण है" उन्होंने आगे अपर्णा बालमुरली (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री), जीवी प्रकाश (पृष्ठभूमि स्कोर), सुधा कोंगारा और शालिनी उषा नायर (सर्वश्रेष्ठ पटकथा) और अन्य विजेताओं सहित 'सूररई पोट्रु' टीम को बधाई दी।

साथ ही सूर्या ने अपनी पत्नी ज्योतिका को भी 'सूरराई पोट्रु' करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया। मेरी ज्योतिका को मेरा विशेष धन्यवाद, जिन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे सोरारई पोटरु में निर्माण और अभिनय करना चाहिए। मेरा प्यार और 'धन्यवाद' उन सभी को जिन्होंने अब तक मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित किया है और मेरी अम्मा और अप्पा, कार्थी और बृंदा को, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं यह पुरस्कार अपने बच्चों दीया और देव और अपने प्यारे परिवार को समर्पित करता हूं।"