Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 11:04 am IST


चंपावत के प्रवेश द्वार जगबूड़ा में कोरोना जांच बढ़ी


चंपावत-चंपावत के बनबसा स्थित प्रवेश द्वार जगबूड़ा पुल पर कोरोना की जांच में तेजी आ गई है। जगबूड़ा पुल के पास बनी कोरोना जांच चौकी में स्टाफ बढ़ा दिया गया है। उधर एनएचपीसी अस्पताल में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. मो. उमर ने बताया कि जगबूड़ा पुल पर एक एलोपैथिक डाक्टर, एक आयुर्वेदिक डॉक्टर, सात चिकित्साकर्मी, और छह शिक्षकों को तैनात किया गया है। मेला यात्रियों और बाहर के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। अभी तक कोई कोरोना प्रभावित नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि बनबसा के 45 वर्ष से अधिक आयु के 1470 लोगों को एनएचपीसी अस्पताल में कोरोना टीका (वैक्सीन) लगाई जा चुकी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी ने टीका लगाने के बाद अन्य व्यापारियों से भी वैक्सीन लगाने की अपील की है।