हनुमान मंदिर और मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अनसुलझे रहस्यों के बीच आज बलबीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महराज ने बलबीर गिरि को तिलक लगाकर और चादर ओढ़ाकर उन्हें मठ बाघंबरी गद्दी का महंत नियुक्त कर दिया।इसके साथ ही दूसरे अखाड़ों के संतों ने भी महंताई की चादर ओढ़ाकर बलवीर गिरि को महंत के रूप में स्वीकार किया। महंताई की चादर विधि पूरी होने के साथ ही षोडशी भंडारा भी शुरू हो गया