पुरानी पेंशन बहाली पर राष्ट्रीय आंदोलन के तहत 15 नवंबर को उत्तराखंड में रैली निकलकर सचिवालय घेराव का निर्णय लिया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय सलाहकार व आंदोलन के दिल्ली के अध्यक्ष मंजीत पटेल ने प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
शनिवार को आंदोलन के देहरादून स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार मंजीत पटेल ने रैली का अपडेट लिया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि आंदोलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रतिभाग करने के चलते कार्मिकों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि इगास बग्वाल पर अवकाश होने के चलते कार्मिक बड़ी संख्या में जुटेंगे। उत्तराखंड के 80 हजार से अधिक एनपीएस कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को पूरे जोश के साथ चलाया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने आ²वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्मिक रैली का हिस्सा बनें और आंदोलन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में जगमोहन सिंह रावत, मनोज अवस्थी, पुष्कर राज बहुगुणा, सुनील गुसाईं, हेमलता कजारिया, राजेंद्र रतूड़ी, सुभाषिनी डिमरी, हर्षवर्धन जमलोकी आदि उपस्थित रहे।