Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 4:27 pm IST

अपराध

हरिद्वार से दो नाबालिग लड़कियां लापता, परिजनों ने दो युवकों पर जताया शक, मुकदमा दर्ज


 कनखल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो नाबालिग लड़किया गुरुवार शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. परिजनों ने पुरकाजी के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ उनकी बच्चियों को भगा ले जाने का शक जताया है. ऐसे में कनखल पुलिस अब लापता हुई दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गई है. कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर के रहने वाले दो लोगों ने अलग-अलग तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में बुआ व भतीजी लगने वाली 15 और 14 साल की दो लड़कियां गुरुवार शाम से घर से बिना बताए लापता हैं. काफी तलाशने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है. ऐसे में परिजनों ने शक जताते हुए बताया कि पुरकाजी के रहने वाले आस मोहम्मद एवं प्यार मोहम्मद बीते कुछ समय से उनकी नाबालिग बच्चियों पर नजर रखे हुए थे. वे ही दोनों लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जा सकते हैं.