Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 8:30 pm IST


थाईलैंड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता: उत्तराखंड के अनिल बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल


अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के एक युवा अनिल बिष्ट   ने थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता  में भारत का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता  है. फिटनेस की दीवानगी अनिल को बुनियादी सुविधाओं से दूर एक साधारण पहाड़ी गांव से सात समंदर पार ले गई. अनिल बिष्ट की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं.

 अनिल बिष्ट  इस समय अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में में रहते हैं. थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों देशों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 17 से 20 अक्टूबर तक प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित हुई. थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता   में बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट   ने गोल्ड मेडल जीता है. अनिल इससे पूर्व हुई अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है. इनके पिता सेना में थे और माता गृहणी हैं.