कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से बात करते हुए पीसीएस मेंस की परीक्षा तिथि को बढ़ाए जाने को लेकर सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के भविष्य की जीत है. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक हौसला और उजाले की किरण है कि पीसीएस की तैयारी कर रहे बच्चों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और अन्य मंत्रियों के पास भेजा था और उनके हस्तक्षेप के बाद यह संभव हो पाया है. पीसीएस मेंस की परीक्षा जनवरी में कराने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तिथि तय नहीं हो पाई है. इससे पहले पीसीएस की मुख्य परीक्षा को 12 नवंबर को प्रस्तावित किया गया था. इस लिहाज से अभ्यर्थियों को केवल तैयारी के लिए 15 से 20 दिन का समय मिल रहा था.