Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jul 2023 8:30 am IST


कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ की वजह से हरिद्वार से CNG सप्लाई ठप्प, दून में खाली पड़े फिलिंग स्टेशन


कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने के कारण दून में पिछले करीब तीन दिनों से सीएनजी की सप्लाई ठप है। फिलिंग स्टेशन खाली हो गए हैं, जिससे सीएनजी वाहनों के पहिये थम गए हैं। आने वाले कुछ दिनों तक हरिद्वार से आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।गेल कंपनी देहरादून में हरिद्वार से ट्रकों के जरिए सीएनजी की सप्लाई करती है। शहर में वर्तमान में करीब आठ फिलिंग स्टेशन चल रहे हैं। इसके साथ ही, सीएनजी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। देहरादून आरटीओ के अनुसार, शहर में करीब 10 हजार सीएनजी वाहन रजिस्टर्ड हैं। लेकिन, दून में हरिद्वार से होने वाली सप्लाई अक्सर बाधित हो जाती है। बीते दिनों चारधाम यात्रा के दौरान भी दून में संकट गहरा गया था। अब कांवड़ यात्रा में भी यही स्थिति बन गई है। तीन दिन से सप्लाई ठप है। फिलिंग स्टेशनों पर जितनी गैस थी, उसकी खपत हो गई।देहरादून में सीएनजी की रोजाना करीब 15 से 20 हजार किलो खपत है। अमूमन एक सीएनजी पंप दिन में 15 सौ से तीन हजार किलो तक सीएनजी बेच देता है। चारधाम-कांवड़ यात्रा और पर्यटन सीजन में सीएनजी की खपत बढ़ जाती है।