पैठाणी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में अवैध शराब पर अंकुश लगाने को लेकर चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। थानाध्यक्ष पेठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान चाकीसैंण में कांडई के दीवान सिंह से 16 बोतल व 54 पव्वे अवैध शराब बरामद किए गए हैं। थानाक्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने को लेकर नियमित चेकिंग की जा रही है।