कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के विकल्प देने के लिए अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर के प्राध्यापकों का आंदोलन जारी है। इसके तहत चौथे दिन भी प्राध्यापकों ने विरोध जताया, साथ ही शीघ्र विकल्प न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्राध्यापकों ने कहा अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्राध्यापकों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। प्राध्यापकों को कुमाऊं विवि में विकल्प मिलना ही चाहिए जो उनका अधिकार है।