Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 4:42 pm IST


हरिद्वार में बनेगा राज्य का पहला कला पार्क,जानें खासियत


धर्मनगरी के पर्यटन स्थलों में जल्द ही कला पार्क का नाम भी जुड़ जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से हरिद्वार में कला पार्क विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए श्रद्धापुरम कॉलोनी का का चयन किया गया है। यह प्रदेश का पहला कला पार्क होगा। जो 6 महीने में तैयार हो जाएगा। एचआरडी के सचिव डॉण् ललित नारायण मिश्र ने बताया कि पार्क में परिडा मूर्ति कला एक चित्रकला का अनूठा संगम होगा। जो कला प्रेमियों और पर्यटक को आकर्षित करेगा। पार्क में स्कूली छात्र-छात्राएं भ्रमण करके कला की बारीकियों को समझ सकेंगे।