चम्पावत: टनकपुर के शारदा बैराज किनारे पुलिस ने शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान शारदा बैराज से एक शव बरामद किया। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव की शिनाख्त नायकगोठ निवासी ओमवती (70) पत्नी राधेश्याम उप्रेती के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों के मुताबिक ओमवति कुछ दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई थी। तब से वह घर नहीं लौटी।