Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 11:23 am IST


देहरादून में चिंतन शिविर आज से, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री होंगे सम्मिलित


देहरादून: राजधानी में आज से सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर शुरू होगा। दो दिन तक चलने वाले इस शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान के लिए सभी मिलकर एक रोडमैप तैयार करेंगे। चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री देहरादून पहुंच चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, चिंतन शिविर के दौरान सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दो राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। चिंतन शिविर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी पार्लियामेंट्री कमेटी की भी बैठक होगी।