बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं लेकिन अब उन्हें लेकर एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उर्फी को रेप और जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि एक शख्स उर्फी जावेद को व्हाट्सऐप कॉल करके जान से मारने और रेप करने की लगातार धमकी दे रहा है। साथ ही उसने उनके साथ जमकर गाली गलौच भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शख्स ने अलग-अलग मोबाइल नंबर्स से एक्ट्रेस को इस तरह की धमकी कई बार दी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग्स भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद को इस तरह से धमकाने वाले इस शख्स का नाम नवीन गिरी है, जिसके खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी उर्फी को इस तरह की कई धमकियां मिलने का मामला सामने आ चुका है।