रुड़की: सोशल मीडिया पर दबंग किस्म के लोग अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. साथ ही कानून की खुलेआम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकड़ी गांव निवासी एक परिवार के लोगों ने फैक्ट्री में घुसकर हमला कर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि विपक्षी आपराधिक किस्म के लोग हैं और उनके खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई केस दर्ज हैं.पीड़ित परिवार के सदस्य मोहम्मद दानिश और साजिद ने बताया कि बीती 29 जून की रात रसूलपुर और बलेलपुर गांव के करीब दस से बारह लोग हथियारों से लैस होकर उनकी निर्माणाधीन फैक्ट्री पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आरोपियों को रोका, वरना आरोपी उन्हें जान से मार देते.साजिद ने बताया कि उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब आरोपी उनके खिलाफ साजिश रचकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं.