पिथौरागढ़-तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए और सीमांत क्षेत्र के गांवों में इसके संक्रमण को रोकने और समाज में रोग से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए रं कल्याण संस्था आगे आई है। संस्था उच्च हिमालय क्षेत्रों के गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ- साथ सर्वे और मेडिकल किट वितरण कर रही है। टीम दुर्गम रास्ते और ग्लेशियर पार कर दवा गांवों तक पहुंचा रही है।