बागेश्वर ( कपकोट ) : पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन काफलीकमेउ़ा सड़क पर ग्रामीणों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। अब मार्ग पर भारी मात्रा में बोल्डर आ रहे हैं। इससे पिंडारी मोटर मार्ग पर भी मलबा आ रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर ग्रामीणों के सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।