Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 10:51 am IST


इंतजार खत्म, उत्तराखंड में आज रैंकर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी


उत्तराखंड में पुलिस विभाग की आखिरी रैंकर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रैंकर्स भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसका लंबे समय से पुलिसकर्मियों को इंतजार था. इसके बाद प्रमोशन के जरिए ही सभी पदों को भरा जाएगा, जिसकी मांग भी उठती रही है.उत्तराखंड पुलिस में रैंकर्स भर्ती परीक्षा का इंतजार करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. रैंकर्स भर्ती परीक्षा कुल 138 पदों के लिए की गई थी. इसके लिए पुलिस कर्मियों को लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी है. बता दें कि 21 फरवरी 2021 को रैंकर्स भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी, इसमें हेड कांस्टेबल से एसआई सिविल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के लिए परीक्षा हुई थी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी अपनी कुछ आपत्तियों को लेकर आयोग चले गए थे.