Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 12:20 pm IST


बिजली जमा न होने पर उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश


उधमसिंह नगर-बिजली बिल जमा न करने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने रोष जताया। उन्होंने एसडीओ से जल्द बिल जमा कराने की मांग की। मंगलवार कोउपभोक्ता बिल जमा करने के लिए यूपीसीएल के दफ्तर पहुंचे। काफी देर कतार में लगने के बाद भी काउंटर पर कर्मचारी नहीं आया। इस पर उपभोक्ता भड़क गए और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष जताया। ग्राम अजीतपुर के घनश्याम ने कहा कि वह 15 किमी दूर से बिल जमा कराने पहुंचे लेकिन कर्मचारी के न आने से उनका बिल जमा नहीं हो सका। अब उनके बिल जमा करने की अंतिम तिथि भी निकल गई।