उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल और शहरों में लगे गंदगी के ढेर से संक्रमण फैलने का पैदा हुआ खतरा बड़ी समस्या बन गया है। अब यह मामला जनहित याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट पहुंच गया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगी। हल्द्वानी निवासी ने याचिका दायर कर कहा कि स्वच्छता कर्मियों की हड़ताल से नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्रों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। जिससे मानसून के समय खासकर जबकि कोरोना का भी खतरा है। ऐसे समय में शहरों में सफाई ना होने से महामारी की आशंका पैदा हो गई है।