Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 8:32 am IST


नालों से मलबा ही निकाला जाए, मिट्टी नहीं


उधमसिंह नगर-सफाई के नाम पर नगर के एेंठा एवं खकरा नाले से हो रहे मलबे के कारोबार को लेकर तहसील सभागार में हंगामेदार बैठक हुई। कोतवाल नरेश चौहान ने चेतावनी दी कि मलबा हटाए जाने के काम में लापरवाही ना बरती जाए, साथ नालों से मलबा ही बाहर निकाला जाए ना कि मिट्टी। बैठक में सहमति बनी कि नाले से मलबा बाहर नहीं जाएगा। नाले का कचरा-गंदगी ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कागजात पुख्ता होने चाहिए। कोतवाल ने रात्रि खनन में पुलिस की ओर से पकड़ी गई नगर पालिका की ट्रॉली को पुलिस अधीक्षक स्तर से छोड़े जाने की बात कही।
रविवार को एसडीएम निर्मला बिष्ट की अध्यक्षता में नाले के मलबे को लेकर हुई बैठक में पालिकाध्यक्ष सोनी राणा ने कहा कि मलबा निर्धारित मानकों के अनुरूप हटाने की योजना थी लेकिन मिट्टी वहां से मिट्टी निकालकर बेचे जाने का मामला चिंताजनक है। ईओ धर्मानंद शर्मा ने कहा कि नाले से मलबा करीब पांच टुकड़ों में ठेके के अनुसार हटना था।