Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jan 2025 11:49 am IST


दो मंजिला छानी में लगी भीषण आग, जिंदा जली 62 बकरियां


विकासनगर: चकराता तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लावडी के लाखामंडल मोटर मार्ग के पास स्थित दो मंजिला छानी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दो मंजिला छानी के साथ छानी में बंद 62 बकरियां भी जिंदा जलकर राख हो गई.

चकराता तहसील के ग्राम पंचायत लावडी निवासी महेंद्र कुमार अपनी 62 बकरियां को अपनी दो मंजिला पशुशाला( छानी) मे बंदकर गांव चला गया. रविवार देर रात्रि को छानी में अचानक आग लग गई. छानी में 62 बकरियों सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया.

इन दिनों जौनसार बावर क्षेत्र मे माघ मरोज का त्योहार चल रहा है जिसके चलते मेहन्द्र कुमार मरोज पर्व मनाने के लिए अपने गांव आया था. गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित छानी मे आग लगने की भनक लगते ही ग्रामीण अपने निजी वाहनों से मौक पर पंहुचे. जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी की छानी मे बंद बकरियां आग की चपेट मे आने से राख हो गई.

सूचना पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्यारे लाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे. उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिर्पोट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्यारे लाल शर्मा ने बताया पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है.