कोरोना के खिलाफ जमकर जंग लड़ रहे भारत देश ने कोरोना टीकाकरण में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है । आपको बता दें बीते गुरुवार को देश ने 100 करोड़ वैक्सीन के आंकड़े को पार किया। खास बात यह है कि जिस शख्स को कोरोना का 100 करोड़वा टीका लगाया गया वह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रहने वाला है । इस शख्स का नाम अरुण रॉय है और उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगाया गया । अरुण रॉय वाराणसी के रहने वाले हैं और दिव्यांग हैं । अरुण 100 करोड़ वा टीका लगवाकर काफी खुश नजर आए हालांकि, अरुण रॉय को इस बात का अफसोस है कि वे पीएम मोदी के साथ सेल्फी नहीं ले पाए ।