Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 1:16 pm IST


औद्यानिकी और वानिकी विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू


वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विवि में प्रवेश की राह ताक रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। विवि के तीनों परिसरों में सत्र 2021-22 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अभ्यर्थी 16 अगस्त तक अपना आवेदन कर सकेंगे। औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के भरसार परिसर में औद्यानिकी विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध में प्रवेश ले सकते हैं, जबकि रानीचौरी वानिकी परिसर में वानिकी विषय के स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध में और चिरबटिया कृषि महाविद्यालय जो रानीचौरी परिसर में संचालित किया जा रहा है, उसमें स्नातक कृषि विषय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सोमवार से ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं विवि के भरसार और रानीचौरी परिसर में वानिकी, फल विज्ञान, औषधीय और सगंध पादप विषयों में पीएचडी कर सकेंगे। इसके लिए विवि ने ऑनलाइन फार्म सहित सभी जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं।